Posts

Showing posts from December, 2017

नन्हे ज़ज़बात

Image
  हेलो दोस्तों,,आज काफी दिनों बाद मैंने अपनी नई रचना लिखी हैं //यह कविता को मैंने पियाली के लिए लिखा हैं//                नन्हे ज़ज़बात आंखों के दर्पण में वो बसी हैं, दिल के धड़कन में वो बसी है, सुना है रास्ता,आसमां है खुला, ना जाने उनकी निगाहें कहां टिकी है// याद आता है वो छन , जब मृदुल था उनका कन कन , शब्द छोटे हैं जज्बात नहीं, ना जाने उनकी निगाहें कहां टिकी है// उनका तिरस्कार- मेरा अपमान, उनकी शोभा-मेरा अभिमान, उन पुराने लम्हों में ही पूरी बात टिकी है, उनके सामने हर सुकन्या फीकी है, ना जाने उनकी निगाहें कहां टिकी है, हमारे मिलन की बात ही अलग है, उसकी ख़ामोशी ही बहुत सजग हैं, नदियों में उफान, रात्रि में प्रेम बरसात, उनके मुस्कान पर ही हमारी जिंदगी बसी है, ना जाने उनकी निगाहें कहां टिकी है// हंस कर रोना, रो के हंसना, उन्होंने ही मुझे सिखाया, गम में भी सहारा दिखाया, दूसरे से नहीं अपने से भी परिचित कराया, ना जाने उनकी निगाहें कहां टि...

YUVRAJ SINGH HAPPY BIRTHDAY

Image
YUVRAJ SINGH HAPPY BIRTHDAY हार के जीतना जीत के  हराना, हर क्षण मुश्किलों का सामना करना, अपने लिए नहीं देश के लिए लड़ना, यही है युवराज सिंह का कहना . किसी भी स्पोर्ट्समैन की लड़ाई दो जगह पर होती है, मैदान और असल जिंदगी दोनों में जब कोई बंदा अपने देश को गर्व महसूस कराता है तो हर एक विश्वासी का सीना चौड़ा हो जाता है जी हां दोस्तों आज मैं बात कर रहा हूं युवराज सिंह की सबसे पहले उन्हें आने वाली जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां|| मैं आपको युवराज सिंह की एक छोटी सी कहानी बताना चाहूंगा बात वर्ष 2011 की है जब युवराज सिंह विदेश दौरे पर गए हुए थे अचानक रात में उन्हें उल्टी वाला खून मुंह से निकलने लगा उन्होंने सोचा ज्यादा खाने से ऐसा हुआ है अगले दिन अगले दिन उन्होंने डॉक्टर तक हो जा कर यह बात बताएं डॉक्टर ने कहा भारत चल कर देख लेते हैं// इधर वर्ल्ड कप का दौरा शुरू हो चुका था डॉक्टर ने कहा चेक करवा लो उन्होंने साफ मना कर दिया कहा वर्ल्ड कप के बाद इसी दौरान उन्हें हल्की-हल्की खासी बढ़ने लगी उन्होंने वर्ल्ड कप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी घोषित किया या फिर IPL आ गया और वह उस...