YUVRAJ SINGH HAPPY BIRTHDAY



YUVRAJ SINGH HAPPY BIRTHDAY


हार के जीतना जीत के  हराना,
हर क्षण मुश्किलों का सामना करना,
अपने लिए नहीं देश के लिए लड़ना,
यही है युवराज सिंह का कहना.
किसी भी स्पोर्ट्समैन की लड़ाई दो जगह पर होती है, मैदान और असल जिंदगी दोनों में जब कोई बंदा अपने देश को गर्व महसूस कराता है तो हर एक विश्वासी का सीना चौड़ा हो जाता है जी हां दोस्तों आज मैं बात कर रहा हूं युवराज सिंह की सबसे पहले उन्हें आने वाली जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां||
मैं आपको युवराज सिंह की एक छोटी सी कहानी बताना चाहूंगा बात वर्ष 2011 की है जब युवराज सिंह विदेश दौरे पर गए हुए थे अचानक रात में उन्हें उल्टी वाला खून मुंह से निकलने लगा उन्होंने सोचा ज्यादा खाने से ऐसा हुआ है अगले दिन अगले दिन उन्होंने डॉक्टर तक हो जा कर यह बात बताएं डॉक्टर ने कहा भारत चल कर देख लेते हैं//

इधर वर्ल्ड कप का दौरा शुरू हो चुका था डॉक्टर ने कहा चेक करवा लो उन्होंने साफ मना कर दिया कहा वर्ल्ड कप के बाद इसी दौरान उन्हें हल्की-हल्की खासी बढ़ने लगी उन्होंने वर्ल्ड कप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी घोषित किया या फिर IPL आ गया और वह उस में लग गए 1 दिन अचानक उन्हें हर 5-5 मिनट पर खांसी आने लगी//
कुछ साथी खिलाड़ियों ने डॉक्टर से मिलने की सलाह दी,अगले दिन वह दिल्ली चले गए और एक डॉक्टर से उन्हें कुछ चेकअप करवाने को कहा सभी रिपोर्टका परिणाम ठीक-ठाक रहा वह जाने लगे तभी डॉक्टर ने उन्हें एक्स रे करवाने का आगग्रह एक्स-रे का रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर ने उन्हें अलग कमरे में बुलाकर Xray दिखाया और कहां 12 इंच का ट्यूमर है लेकिन उसमें आपका युवराज को विश्वास नहीं हुआ पर यह बात बिल्कुल सच था//
युवराज ने अमेरिका के कैंसर विशेषज्ञ से संपर्क कर अपने बीमारी का इलाज करवाया जहां कैंसर से बचना नामुमकिन माना जाता है वह आवाज में इस पर विजय पाया उस समय पूरे देश की दुआएं उनके साथी आज ऐसे महावीर की आने वाली जन्म दिन पर हम खुद को काफी गर्व महसूस करते हैं//
अंत में बस उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां भगवान करे आप इसी तरह सुखमय जीवन व्यतीत करें//
बधाई हो बधाई हो,
पृथ्वी सुखदाई हो,
जल सुखदाई हो ,
वायु सुखदाई हो,
आपकी उम्र 100 वर्ष दाई हो

A JOURNEY TO FINDS WHO AM I?
- SACHIN KUMAR

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

hindi essay on conservation of environment

Rag pickers of india

Men Have Failed, Let Women Take Over