अनोखी बोली
अरब्पति बारन बफे के साथ दोपहर का भोजन करने केलिये एक व्यक्ति ने 34,56,789 लाख डॉलर(23.14 करोड़रुपये) कि बोली लगाई है// बफे ने सेन फ्रांसिस्को के बेघर लोगो के मदद के लिये धन जुटाने के मकसद से अपने साथ दोपहर के भोजन की दाबत नीलाम की, जिसमें यह इस बार की सबसे बड़ी बोली रही //
Comments
Post a Comment